घर-घर विराजे विघ्न विनाशक, शुभ मुहूर्त में हो रही स्थापना
आज से गणेशोत्सव की धूम, 2 से लेकर 25 फीट तक की मूर्तियों की स्थापना
इंदौर। शुभ संयोग में रिद्धि-सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक भगवान गणेश की स्थापना की जा रही है। शहर, गली-मोहल्लों, कालोनियों और चौराहों पर विघ्नहर्ता की दो से लेकर 25 फीट तक की मूर्तियां विराजित हो रही हैं। कहीं भगवान के 108 अलग-अलग स्वरूप नजर आएंगे तो कहीं लालबाग के राजा की तरह दिखाई देंगे। महाकाल मंदिर की प्रतिकृति भी नजर आएगी। धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन भी हर दिन होंगे और सामाजिक सरोकार की पहल की जाएगी। इसके साथ ही शहर के गणेश मंदिरों में भी दस दिनी महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है।
आयोजकों को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करना होंगे
गणेशोत्सव को लेकर शहर के सभी थाना प्रभारियों ने रविवार को अपने-अपने इलाकों में गणेशोत्सव का आयोजन करने वाले बड़े पंडाल संचालकों की बैठक ली। बैठक में सभी को निर्देश दिए हैं कि वे पंडाल व मूर्ति की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। किसी भी तरह के आयोजन व भीड़भरे कार्यक्रम में महिला-युवतियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। रात में सुरक्षा गार्ड भी पंडाल की व्यवस्था में तैनात किए जाएं।
पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि शहर में करीब 1400 स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर बड़े आयोजन होंगे। इसलिए सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में होने वाले आयोजन व त्योहारों के दौरान निकलने वाले जुलूस-जलसे की पूरी व्यवस्था की जानकारी आयोजकों से लेने के साथ गणेश पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था जांचने के निर्देश दिए हैं। सभी आयोजनकर्ताओं को स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह की कोई लापरवाही हुई तो आयोजनकर्ताओं को भी जिम्मेदार माना जाएगा। आयोजनकर्ता बीट के जवानों के संपर्क में रहें।