उज्जैन की कृषि मंडी में कल दीपावली मिलन व अन्नकूट, व्यापारी शामिल होंगे
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। उज्जैन की कृषि उपज मंडी में सोमवार को दीपावली मिलन समारोह व अन्नकूट का आयोजन रखा गया है। शाम 5 बजे से कार्यक्रम गणेशजी की महाआरती के साथ शुरू होगा।
अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोविन्द खंडेलवाल, सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया बीते दो वर्ष से कोरोना काल के चलते व्यापारी मिलन समारोह स्थगित कर रखे थे। इस वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट व विशेष अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, रामलाल मालवीय, पूर्व सासंद चिंतामणि मालवीय मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम सयोजक दिनेश भायल ने बताया शाम 7 बजे गणेश मंदिर में 56 भोग चढ़ाया जायेगा तथा उसके बाद अन्नकूट होगा जिसमें सैकड़ो व्यापारी महाप्रशादी ग्रहण करेंगे।
मंगलवार को। मंडी में होगी मुहर्त की नीलामी
संघ के जन सम्पर्क प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि सात दिन के दीपावली अवकाश के बाद
मंगलवार को सुबह 10.31 बजे मुहर्त की नीलामी के साथ मंडी खुल जाएगी। इसके पूर्व मंडी परिसर में 7.45 बजे श्री मुक्ति सागर सूरिजी के प्रवचन व मांगलिक सुनाई जायेगी। उसके बाद आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येंन्द्र कुमार की मौजूदगी में प्रथम नीलामी की उपज की लॉटरी सिस्टम से किसान का नाम खोला जाएगा व मुहर्त नीलामी प्रारंभ होगी। व्यापरिक तोल कांटो पर उपज तोल के पूर्व कारोबारी किसान को तिलक लगा कर स्वागत करेगा।