फूड पॉयजनिंग की शिकार 20 छात्राएं आईसीयू में शिफ्ट

हॉस्टल में डिनर के बाद 100 से ज्यादा स्टूडेंट पहुंचे थे अस्पताल

ब्रह्मास्त्र जबलपुर

जबलपुर के एकलव्य आदर्श आवासीय आदिवासी विद्यालय के छात्रावास में एक साथ बीमार पड़े 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर है। सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 20 से ज्यादा छात्राओं को आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा है। मामला जिले के रामपुर छापर का है। स्टूडेंट्स 6वीं से 11वीं क्लास के हैं।

सोमवार शाम हॉस्टल के मेस में भोजन करने के बाद बच्चे लगातार बीमार पड़ते गए। उल्टी-दस्त की शिकायत पर 65 बच्चों को मेडिकल कॉलेज और 35 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। निजी अस्पतालों में भी कुछ बच्चों को एडमिट कराया गया है। बच्चों ने बताया कि उन्होंने दाल-चावल और कटहल की सब्जी खाई थी। इसके बाद ही उनका जी मिचलाने लगा और चक्कर आने लगे। हॉस्टल में 450 बच्चे रहते हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भोजन का सैंपल लिया है।

Author: Dainik Awantika