दुर्घटना के बाद चिमनगंज थाना परिसर में मचा बबालयुवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये नारे
उज्जैन । एमआर-5 मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना के बाद चिमनगंज थाने पर बबाल मच गया। युवा मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने थाने के घेराव किया और धरना देकर रघुपति राघव राजाराम गया। कार्यकतार्ओं की मांग थी कि एएसआई पर कार्रवाई की जाये।
बताया जा रहा है कि इंदौर के ग्राम लसुड़िया में रहने वाली पप्पी बाई रिश्तेदारी में हुई गमी के कार्यक्रम में परिजनों के साथ बाइक पर सवार होकर माकडोन जा रही थी। एमआर-5 पंड्याखेड़ी ब्रिज पर एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर लखन नाम युवक सवार था। दुर्घटना में महिला के घायल होने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मामला चिमनगंज थाने जा पहुंचा। जहां घायल महिला को अस्पताल भेजा गया और दूसरे पक्ष के लखन को थाने पर बैठा लिया गया। जिसके समर्थन में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा पहुंच गये और क्रास प्रकरण दर्ज करने की बात करने लगे। कुछ देर बाद आपास में राजीनामे की बात कहीं जाने लगी। इस पर एएसआई सलीम खान ने उन्हे थाने से बाहर और अस्पताल में भर्ती महिला के बात करने कहा। पवन विश्वकर्मा ने एएसआई पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए युवा मोर्चा के अन्य कार्यकतार्ओं को बुला लिया और थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होने थाना गेट पर बैठ नारेबाजी की और रघुपति राघव राजाराम गाया। थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने मामला शांत करने का प्रयास किया और समझाईश दी। पवन विश्वकर्मा की ओर से एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करने का आवेदन सौंपा। जिसके बाद खत्म हुआ।