बड़े गणेश में मनाई चतुर्थी दोपहर 12 बजे महाआरती, 1000 मोदक का भोग
उज्जैन । उज्जैन के प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर में एक दिन पहले यानी सोमवार को ही गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया।
दरअसल पंचांग में सोमवार को ही चतुर्थी होना दशार्या गया है। इसके चलते यहां चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाते हुए भगवान गणपति का श्रृंगार, पूजन कर दोपहर में 12 बजे महाआरती की गई व 1 हजार मोदकों का भोग लगाया गया और भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। जबकि शहर भर में चतुर्थी मंगलवार को मनाई जाएगी और गणेश जी की स्थापना होगी।