किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्त से दूर
उज्जैन । सेवा सहकारी संस्था मर्यादित ग्राम लोकोड़ा के सचिव निशिकांत चाव्हान पर 2 दिन पहले चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने पांच सौ से अधिक किसानों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने उसके निवास आर्दशनगर और ससुराल अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी में दबिश दी, लेकिन निशिकांत फरार होना सामने आया। थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि किसानों से धोखाधड़ी करने वाले की तलाश में एक टीम लगी है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। विदित हो कि कुछ दिनों पहले मामला उजागर होने के बाद किसानों ने जिला सहकारी बैंक और कोठी स्थित कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी थी। संस्था के सचिव को निलंबित कर दिया गया था और जांच शुरू की गई थी, जिसमें धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर प्रकरण दर्ज कराया गया था।