किसान की जमीन पर बन रहा शिवांगी परिसर, भूमिपूजन रूकवाने की मांग
उज्जैन । 111 करोड़ की लागत से जिस शिवांगी परिसर का भूमिपूजन उच्च शिक्षा मंत्री के साथ केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आशुतोष तिवारी करने जा रहे हैं वह जमीन कृषक माँगीलाल की है। उक्त भूमि पर केस हायकोर्ट इन्दौर में विचाराधीन है। ऐसे में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इस भूमिपूजन समारोह को तत्काल रूकवाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता भरत पोरवाल ने कहा कि म.प्र. गृह निर्माण विभाग द्वारा भव्य भूमि पूजन भाजपा मंत्री द्वारा सत्ता के दबाव में किया जा रहा है। उक्त भूमि कृषक माँगीलाल पटेल की है, जिसका वर्तमान में उच्च न्यायालय, इन्दौर में प्रकरण विचाराधीन है। पोरवाल ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय करने वाली भाजपा सरकार किसानों की जमीन हड़पने का काम कर रही है। ऐसे में गोयलाखुर्द में इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने 111 करोड़ की लागत से शिवांगी परिसर किसान की जमीन पर बनाने का काम किया जा रहा है। पोरवाल ने कलेक्टर से तत्काल प्रभाव से भूमि पूजन रूकवाने की मांग की है।