श्रीजी की भव्य वृषभ रथ यात्रा के साथ हुआ आगाज समयसारोपासक साधना संस्कार शिविर का
उज्जैन । श्रवण आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज के मंगल शुभ आशीष से तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की तपस्थली एवं ऐतिहासिक धर्म नगरी उज्जैन में पर्वराज पर्युषण की पावन बेला पर मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज, प्रणत सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में महा ज्ञान कुंभ वर्षा योग समिति द्वारा ऐतिहासिक समयसारोपासक साधना संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रांतों के सैकड़ो श्रावक श्राविकाओं के पर्यूषण पर्यन्त गुरु चरणों में रहकर करेंगे तप त्याग की साधना।
मीडिया प्रभारी प्रदीप झांझरी ने बताया कि इस शिविर का प्रारंभ जिनेंद्र भगवान की भव्य वृषभ रथ यात्रा के साथ आदिनाथ दिगंबर जैन ऋषि नगर से हुआ। यह रथ यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए फ्रीगंज लक्ष्मी नगर मार्ग से आनंद मंगल परिसर उदयन मार्ग पहुंची जहां मुनि संघ के सानिध्य में पंडाल उद्घाटन अशोक जैन ठेकेदार परिवार ने किया एवं ध्वजारोहण का सु अवसर प्रकाश चंद कासलीवाल को प्राप्त हुआ। तदुपरांत जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक एवं शांति धारा विधि संपन्न हुई। इस अवसर पर मुनि सुप्रभ सागर जी ने विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे जीव पुण्यशाली है जिन्हें पर्वराज पर्युषण के इस पावन दिनों में गुरू चरणों में बैठकर संयम तप त्याग ध्यान आदि विभिन्न आत्म कल्याण की गतिविधियों को संपन्न करने का अवसर प्राप्त होगा क्योंकि गुरु के सानिध्य में की गई साधना विशेष फलदाई होती है दोपहर समस्तशिविरार्थी श्रावक श्राविकाओं का सकलीकरण किया गया।