श्रीगणेशजी की मिट्टी से निर्मित, इको फ्रेंडली 350 प्रतिमाएं आज विराजेंगी पंडालों में
उज्जैन । लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति के साथ ही संकल्पित उज्जैन नगर की 350 संस्थाएं एक साथ एक जैसे मिट्टी से निर्मित, पूर्ण रूपेण इको फ्रेंडली कलर से तैयार किए गणेशजी आज अपने पंडाल में विराजित करवाएंगे। लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महा आयोजन समिति के संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं सहसंयोजक जगदीश पांचाल ने बताया कि आयोजन की पूरी तैयारीयां पूर्ण हो गई है और आज 19 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे से चिमनगंज मंडी से पीर रामनाथजी, बालयोगी उमेशनाथजी, आचार्य शेखर जी महाराज, महंत डॉ.रामेश्वरदासजी, महंत भगवानदासजी, महंत विशालदासजी महाराज सहित प्रमुख संतो के सानिध्य में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक जोशी के आतिथ्य में पंजीकृत संस्थाओं को मूर्तियों का वितरण किया जाएगा। समिति ने समस्त पंजीकृत संस्थाओं को आग्रह किया है कि वह निश्चित समय पर अपने मंडल के साथ पहुंचकर मूर्ति प्राप्त कर शहर में एक सकारात्मक धार्मिक संदेश देने के संकल्प को सार्थक करने का प्रयास करें।