रतलाम : २०० तपस्वियों का भव्य वरघोड़ा निकला
रतलाम । आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा.की निश्रा में पर्वाधिराज पर्युषण में तपस्या का ठाठ लगा हुआ है। सोमवार को अठाई तप करने वाले २०० तपस्वियों का भव्य वरघोड़ा निकाला गया। इस दौरान तपस्वियों के साथ बड़ी संख्या में समाजजन भी उपस्थित रहे। वरघोड़ा में सबसे आगे आचार्य श्री और उनके पीछे तपस्वियों के साथ श्रावक-श्राविकाएं चल रहे थे। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह सैलाना वालों की हवेली मोहन टाकीज पहुंचकर धर्मसभा में परिर्वतित हुआ। धर्मसभा में सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया। इन तपस्वियों ने आचार्य श्री की निश्रा में पर्यूषण पर्व के दौरान कठिन तप आराधना की। इसकी अनुमोदना में तपस्वियो का भव्य जुलूस निकाला गया।