इंदौर में ढाई करोड़ के स्वर्ण आभूषण से खजराना गणेश का श्रृंगार
इंदौर । देश-विदेश में ख्यात इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दस दिनी गणेश चतुर्थी महोत्सव 19 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए सोमवार देर शाम को गणेश परिवार को ढाई करोड़ रुपये कीमती स्वर्ण आभूषण से शृंगारित किया गया। साथ ही सवा लाख मोदक का भोग लगाया गया। दस दिनी महोत्सव में 15 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचेंगे। इस दौरान दर्शन के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। बारिश की संभावना के चलते बचाव के लिए छह अस्थायी शेड भी लगाए गए हैं। गणेश उत्सव के दौरान चार थानों की पुलिस की तैनाती और 80 कैमरों से निगरानी की जाएगी।
मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के अनुसार, इस वर्ष भक्तों का प्रवेश रिंग रोड़ से काली मंदिर खजराना की ओर स्थित गेट से होगा। वहीं, निकासी गणेशपुरी वाले मार्ग से रिंग रोड से बंगाली चौराहा की ओर होगी। इस वर्ष सजावट महल की तरह की गई है। आकर्षक विद्युत सज्जा और फूलों से शृंगार होगा। प्रतिदिन भगवान गणेश और कृष्ण लीला का मंचन भी प्रवचन हाल में किया जाएगा। इस दौरान मेला भी लगेगा, जिसमें झूले-चकरी लगेगी।