नीमच : सकल ब्राह्मण समाज ने मेधावी विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ शिक्षकों का किया सम्मान
नीमच । सकल ब्राह्मण समाज समिति, नीमच द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा एवं वरिष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह स्थानीय लायंस डेन नीमच पर 17 सितंबर रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम दो चरण में सम्पन्न हुआ। पहले चरण में प्रात: 9 बजे अनुविभागीय अधिकारी नीमच डॉ. ममता खेड़े, महिला थानाधिकारी पवित्रा शर्मा, डॉ. शक्तिबाला शर्मा एव घटक दल अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा, उमेश शर्मा, योगेश शर्मा एव अन्य अध्यक्षों के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ। प्रथम सत्र प में परशुराम जन्मोत्सव 23 पर आयोजित कार्यक्रमों का पारितोषिक वितरण एवं लाभार्थियों का सम्मान किया गया।
दूसरे सत्र का कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से आरंभ हुआ। जिसमें डॉक्टर पीयूष पंचारिया, न्यूरो सर्जन महात्मा गांधी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर ने लक्ष्य निर्धारण में परिवारों की भूमिका विषय पर उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन दिया। इसी सत्र में बालीपुर आश्रम धार से पधारे आचार्यों ऋतु शर्मा, एवं आशीष शर्मा संचालक केशव विद्या पीठ, आचार्य रविंद्र शर्मा पूर्व प्राध्यापक वैष्णव इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर द्वारा सन्ध्या वन्दन एवं वैदिक संस्कार कार्यशाला में सभी बच्चों बड़ो को संध्या उपासना का क्या महत्व है तथा इसे किस प्रकार किया जाए, इस पर जानकारी देते हुए इसका व्यवहारिक ज्ञान और प्रशिक्षण दिया।
इसके बाद सर्वप्रथम 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सेवानिवृत्त 35 वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया तत्पश्चात 5वी, 8वी, 10वी, 12वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के 125 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में खेल, सामाजिक क्षेत्र में सेवा देने वाले, शासकीय सेवाओं में चयनित 35 अन्य प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में प्रतिभाओं प्रतिभा एवं वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान स्व. जगदीश चंद्रजी-स्व.दुर्गादेवी पंत एवं स्व. मोहनलाल -स्व.लीलादेवी व्यास के पुण्य स्मरण में योगेश -भावना पंत, संजय – संध्या व्यास द्वारा किया गया।इस आयोजन में अतिथि के रूप में राष्ट्र संत डॉ. मिथिलेश नागर, विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, व्यास, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिता -महेश नागदा, ओम शर्मा, अनिल गोयल, सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पंडित शैलेंद्र जोशी के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण भी उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अक्षय पुरोहित, दशरथ नागदा, महेशचंद्र शर्मा ने किया, आभार प्रदर्शन संयोजक प्रदीप शर्मा ने किया।