पिपलियामंडी : मंडी के हम्माल मजदूरों पर मंडराया रोजी-रोटी का संकट
पिपलियामंडी । स्थानीय कृषि उपज मंडी में व्यापारी और कर्मचारी की हड़ताल होने से मंडी प्रांगण में मजदूरी करने वाले मजदूर, हम्माल पर रोजी रोटी का संकट मंडरा गया है। बेरोजगारी भत्ते दिये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। मंडी में पिछले 14 दिनों से कामकाज बंद है।