मन्दसौर : 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तनिष्क परनाम का चयन
मन्दसौर । 67वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने वजन समूह के अंदर तनिष्क परनाम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक और अर्पण भंडारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। 67वीं राष्ट्र स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो दिसंबर के अंत में होने वाली है उसमें तनिष्क परनाम का चयन होकर वह मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों नियुद्ध गुरुकुल के खिलाड़ी है। खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, जिला खेल अधिकारी अशोक शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के संस्थापक डॉ. श्री नरेंद्र श्रीवास्तव, नियुद्ध गुरूकुल के प्रशिक्षक प्रवीण भण्डारी, अजय सिंह चौहान ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।