महाकाल के आसपास संकरी गलियों को बनाया लोगों ने पार्किग, पैदल चलना भी दुश्वार

पार्किंग के पैसे बचाने के चक्कर में गलियों में खड़े कर रहे हैं वाहन

उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में अव्यवस्था की वजह से लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। लोग तंग गलियों में वाहन खड़े कर अव्यवस्था फैल रहे हैं। लोग पार्किंग के पैसे बचाने के चक्कर में कहीं भी गली में अपना वाहन खड़ा कर चले जाते हैं। इस कारण इन गलियों में हमेशा जाम लगा रहता है। प्रशासन ने सवारी के दौरान चौपाइयां वाहन को हरीफाटक पुल से महाकाल की तरफ जाने के लिए प्रतिबंधित किया था। लेकिन अब स्थिति यह है कि महाकाल क्षेत्र में सब रास्ते खुले हुए हैं। इस वजह से बाहर से आने वाले अधिकतर श्रद्धालु अपने वाहन महाकाल के आसपास गलियों में खड़ा कर रहे हैं। इस कारण महाकाल मंदिर के आसपास अवस्था फैल रही है और तंग गलियों मैं खड़े वाहनों से लोगों का पैदल चलना अभी दुश्वार हो गया है। भारत माता मंदिर के समीप सरकारी स्कूल के पास गलियों में श्रद्धालु अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इस कारण हमेशा इन गलियों में जाम लगा रहता है इधर-उधर खड़े इन वाहनों की वजह से लोग यहां से नहीं निकाल पाते हैं। फुल प्रसादी के काउंटर भी लगे हुए हैं। ऐसी स्थिति में यहां से लोगों को पैदल निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है इन संकरी गलियों में स्थित होटल व लॉज में ठहरे श्रद्धालु भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं इस कारण हमेशा वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। 15 से 20 फीट चौड़ी सड़क पर इधर-उधर खड़ी कारों से लोगों को निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है कई बार तो घंटों वाहन फंसे रहते हैं क्योंकि लोग अपना वाहन खड़े कर चले जाते हैं इस वजह से अन्य वाहनों को निकलने के लिए रास्ता नहीं बचता है और जाम लग जाता है। कई देर तक इन बेतरदीब खड़े वाहनों की वजह से जाम में फंसा रहना पड़ता है।