रतलाम में कुएं में मिले बाप और दो बेटों के शव

जबलपुर में छठी बटालियन एसएएफ में पदस्थ प्लाटून कमांडर के बेटे की 4 युवकों ने चाकू से गोदकर सरेराह हत्या

ब्रह्मास्त्र रतलाम। रतलाम में सैलाना के देवरुन्दा गांव में कुएं से पिता और दो पुत्रों के शव मिले हैं। आशंका हत्या की है। लक्ष्मण भाभर और उसके दो बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सैलाना थाना पुलिस मौके पर है।
जबलपुर में छठी बटालियन एसएएफ में पदस्थ प्लाटून कमांडर के बेटे की 4 युवकों ने चाकू से गोदकर सरेराह हत्या कर दी। रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच एसएएफ पेट्रोल पंप के सामने वारदात को अंजाम देकर चारों हमलावर भाग गए।
रांझी पुलिस ने बताया कि प्लाटून कमांडर नारायण बहादुर थापा का बेटा 30 वर्षीय रोहित थापा रविवार रात में अपने घर से गांधी व्यायाम शाला जाने के लिए निकला था। एसएएफ पेट्रोल पंप के सामने उसे संजय थापा, अभिषेक बहादुर, मनीष एवं सोनू शराब के नशे में मिले और गाली गलौज करने लगे। रोहित ने विरोध किया तो चारों ने उस पर चाकू से वार किए। किसी ने रोहित के भाई सुमित थापा को फोन करके रोहित पर हमले की जानकारी दी। इसके बाद सुमित मौके पर पहुंचा और अपने दोस्तों की मदद से गंभीर रूप से घायल रोहित को उपचार के लिए अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Author: Dainik Awantika