शिप्रा नदी का पानी उतरा, सभी घाटों पर जमी कीचड़ की गाद
उज्जैन। शहर का मौसम मंगलवार को भी खुल रहा और पूरे दिन धूप खिली रही। शिप्रा का जल स्तर पहले बड़े पुल फिर छोटे पुल से नीचे उतरा और मंगलवार को शिप्रा नदी के अधिकतर घाटों से पानी उतर गया था। लेकिन अब नई आफत आ गई है पानी उतरने के बाद घाटों पर कीचड़ की गाद जमी हुई है। नगर निगम ने सभी घाटों की सफाई शुरू कर दी है। कीचड़ की गाद जमी होने की वजह से घाटो लोगों का आना-जाना नहीं हो पा रहा था वहीं शिप्रा नदी के घाटों पर बने मंदिरों में भी यही आलम था। शिप्रा नदी में आई बाढ़ की वजह से घाट के सभी मंदिर जलमग्न हो गए थे पानी उतरने के बाद मंदिरों का दृश्य ही बदल गया। मंदिर के अंदर इतना कीचड़ था मंदिर के अंदर मूर्तियां भी नहीं दिख रही थी। घाट पर पानी में बहकर आए बड़े-बड़े वृक्ष पड़े थे जब पंडे पुजारी पहुंचे तो उन्हें भी यहां से निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा । नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को घाटों की सफाई के लिए लगाया गया है