वृद्ध की मौत के बाद मिला परिजनों का पता -8 दिनों से अस्पताल में पड़ा था बेसुध
उज्जैन। नानाखेड़ा बस स्टेंड से बेसुध मिले वृद्ध को 8 दिनों से होश नहीं आ पाया था, पुलिस परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी। सोमवार रात मौत होने पर मंगलवार सुबह परिजनों का पता मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया है।
नानाखेड़ा थाना एएसआई राजेश जाट ने बताया कि 10 सितंबर को नानाखेड़ा बस स्टेंड से 55 वर्षीय वद्ध को बेसुध हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। उसकी बोल पाने की हालत नहीं थी, वह काफी बीमार था, उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था, इस बीच सोमवार रात वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार सुबह पता चला कि वह बडऩगर मार्ग चिकली के पास कढ़ाई का रहने वाला है। गांव के चौकीदार और सरपंच से संपर्क किया गया। उन्होने बताया कि मृतक दुलीचंद पिता औंकारलाल ललावत है। सालों पहले परिवार उज्जैन रहने चला गया था। समाज का पता चलने पर स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि मृतक दुलीचंद 55 वर्ष है और परिवार सार्थक नगर मॉडल स्कूल के पीछे रहता है। परिजनों को सूचना दी। जिला अस्पताल पहुंचे पुत्रों ने बताया कि शराब पीने के आदी हो चुके थे। महिनों तक घर नहीं लौटते थे। एएसआई जाट ने बताया कि मौत के बाद वृद्ध का पता चलने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये लेकर गये गये है।