जीवनखेड़ी-सांवराखेड़ी से पकड़ाए 10 जुआरी – 61 हजार नगद और ताश पत्ती बरामद

उज्जैन। बीती रात अंधेरे में ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगा रहे लगाने की 10 लोगों को पुलिस ने जीवनखेड़ी और सांवराखेड़ी में दबिश देकर पकड़ा। जुआ खेलने वालों के पास से ताश पत्ती के साथ 61 हजार रुपए मिले है। सभी पार्टी मनाने के लिये एकत्रित हुए थे। जिनके खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम की धारा 13 में प्रकरण दर्ज किया गया है।
नीलगंगा थाना एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान सांवराखेडी स्थित बालाजी मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा जुआं खेलने की खबर मिलने पर दबिश दी गई। पुलिस की हिरासत में पांच लोग आये। जिनके पास से 31 हजार 150 रूपये और ताश की गड्डी जब्त की गई। जुआरियों का दूसरा ग्रुप कुछ ही दूरी पर अल्ट्राटेक सीमेंट गोडाउन के सामने हार-जीत का दांव लगा रहा था। पुलिस ने उस स्थान पर घेराबंदी कर पांच को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 30 हजार 280 रूपये जब्त किये गये। 61 हजार से अधिक का जुआ पकड़ाने पर सभी के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि हिरासत में आये जुआ खेलने वालों में शराफत, रियाज, जावेद, फराहन खान, आशिक, साबिर अली, रईस, मोहम्मद शेरू, इमरान हुसैन और इमरान खान है। सभी उज्जैन के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले है।