हिरासत में आई वृद्ध महिलाओं से ठगी करने वाली गैंग -पूछताछ जारी, जल्द हो सकता है खुलासा
उज्जैन। शहर में वृद्ध महिलाओं से ठगी करने वाली गैंग हिरासत में आ चुकी है। गैंग के सदस्यों से पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर सकती है। गैंग बहार से वारदात करने शहर में आती थी।
माधवनगर थाना क्षेत्र में 23 अगस्त को बर्तन चमकाने का लिक्विट बेचने का झांसा देकर 2 बदमाशों ने वृद्धा के साथ सोने की चेन ठगने की वारदात को अंजाम दे दिया था। उसके बाद माधवनगर थाना क्षेत्र में ही 13 सितंबर को उद्यन मार्ग पर मंदिर से लौट रही वृद्धा को झांसा देकर दो बदमाशों ने सोने के कड़े और अंगूठी ठग ली थी। सनसनीखेज तरीके से हुई वारदातों के बाद पुलिस ने बदमाशों का सुराग तलाशना शुरू किया था। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मामले में सफलता मिल चुकी है। गैंग के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि गैंग से तीन से चार वारदातों का सुराग मिल सकता है। जिसका पुलिस द्वारा जल्द खुलासा किया जायेगा। सूत्रों की माने तो गैंग बाहर से आती थी और वारदातों को अंजाम देकर निकल जाती थी।