नीमच : मोटरसाइकिल की भिडंÞत में दोनों चालकों की मृत्यु, दो बच्चे घायल

नीमच ।  राजस्थान के समीप चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना अंतर्गत आने वाले गिलुंड घटियावली रोड पर आज शाम 4 बजे के करीब दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
इस शंभूपुरा थाने में पदस्थ एएसआई गोवर्धन लाल जाट के अनुसार दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर दो व्यक्ति सहित दो बालक सवार होकर जा रहे थे। तभी गिलुंड घटियावली रोड पर लगभग शाम 4 बजे के करीब मोटर साइकिल सवार कमलेश पिता सागर उम्र 18 वर्ष जाति गुर्जर निवासी केल झरखेड़ा का रहने वाला एवं दूसरी मोटर साइकिल पर सवार सत्यनारायण पिता चंपालाल उम्र 19 वर्ष जाति गाडोलिया लोहार निवासी घटियावली के दोनों मोटरबाइक सवारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई ।यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के पहियों की डिस्के तक टूट गई । इन दोनों मोटरसाइकिल सवार चालकों के साथ बच्चें राहुल पिता पप्पू गाडोलिया उम्र 13 वर्ष एवं रतनलाल गुर्जर उम्र 12 वर्ष सवार थे। जिनका चित्तौड़गढ़ के सांवलिया राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है। उक्त दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मृतकों का शव परीक्षण करवाने के लिए शासकीय चिकित्सालय भेजा गया ।उक्त दुर्घटना के मामले में पुलिस की आगे जांच अनुसंधान जारी है।

Author: Dainik Awantika