जावरा : भारत विकास परिषद ने विद्यालयों के राष्ट्रीय समूह गान संगीत प्रतियोगिता आयोजित की
जावरा । भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय समूह गान का नगर स्तरीय 11 विद्यालयों की टीम के साथ संगीत प्रतियोगिता का आयोजन सेंट पाल स्कूल परिसर में आयोजित किया गया ।उक्त प्रतियोगिता संतोष मेडतवाल (एडवोकेट), समाजसेवी अमृत आंजना पोरवाल महासभा के प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल के आतिथ्य में सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ।
समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक गण डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय, संगीत प्रोफेसर प्रीति वर्मा, एवं संगीत शिक्षक कालूखेड़ा नीलिमा गुप्ता थे।
अतिथियों एवं निर्णय को का स्वागत भारत विकास परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव निलेश मेहता, कोषाध्यक्ष पप्पू सिंह राठौर, उमेश अरोड़ा, पप्पू शर्मा ,राजेंद्र त्रिवेदी ,यश जैन, सतीश सेठिया, विद्या तिवारी, संध्या बामनकर ,रवि दुग्गड आदि ने किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम टीम रानी लक्ष्मी बाई मॉडल स्कूल), द्वितीय चंद्रशेखर आजाद (शिशु मंदिर पुरम), एवं तृतीय छत्रपति शिवाजी महाराज (जावरा पब्लिक स्कूल) रहे ।जिन्हें निर्णय को ने सर्टिफिकेट एवं सम्मान पत्र प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन निलेश मेहता पप्पू शर्मा एवं उमेश अरोड़ा ने किया तथा पप्पू सिंह राठौड ने आभार माना।