बड़वानी : जनसुनवाई में आये 64 आवेदनों के निराकरण के दिये निर्देश
बड़वानी । मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने 64 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
जनसुनवाई में ग्राम पलासपानी निवासी श्री प्यारसिंग पिता संगरत्ना ने आवेदन देकर बताया कि वर्ष 2018 में उन्होने सामाजिक न्याय विभाग की नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रुपये की राशि नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा सेंधवा में फिक्स डिपाजिट के रूप में जमा कराई थी। 5 वर्ष बाद ब्याज सहित उन्हे 70 हजार 45 रुपये प्राप्त होना है। इस संबंध में जब वे बैंक गये तो बैंक का कहना है कि उनका पैसा बैंक में जमा नही है। अत: बैंक से एफडी की राशि दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में ग्राम बालकुआं निवासी श्रीमती मंजूबाई पिता विश्राम ने आवेदन देकर बताया कि उन्हे फार्म जमा करने के पश्चात् भी योजनान्तर्गत राशि नही मिल रही है। इसका जब उन्होने कारण पता किया तो फोटो आनलाईन मैच नही होने से राशि नही मिल रही है। फोटो सुधार हेतु उन्हेोन कई बार ग्राम पंचायत के सचिव एवं जीआरएस से कहा परन्तु उनकी कोई सुनवाई नही हुई है। अत: उनके फोटो आईडी में सुधार किया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्री अलीम पिता जमालुद्दीन मंसूरी ने आवेदन देकर बताया कि उनकी बहन हुसैना का विवाह सेध्ांवा निवासी परवेज के साथ हुआ था। उनकी बहन की 9 वर्षीय पुत्री रीदा फातिमा है। उनकी बहन का पति से तलाक होने के बाद वर्ष 2016 से बहन उनके साथ ही रह रही है। भांजी रिदा का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्होने लोक सेवा केन्द्र में आवेदन दिया उनका आवेदन तहसील कार्यालय सेध्ांवा में आनलाईन माध्यम से पहुंचा परन्तु वहां से उसका जाति प्रमाण पत्र नही बन रहा है। जिससे कि उसकी पढ़ाई में परेशानी आ रही है। अत: भांजी का जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को एसडीएम सेंधवा को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
करवाया जाये पुत्र का ईलाज
जनसुनवाई में ग्राम पंचगांव निवासी श्री सुवालाल पिता नानटा ने आवेदन देकर बताया कि उनका 4 वर्षीय पुत्र मास्टर पवन लिवर फेफड़े की बीमार ग्रसित है। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि वे अपने पुत्र का ईलाज करवा सके। उनके पुत्र का आयुष्मान कार्ड भी बना है, परन्तु उससे भी किसी अस्पताल में इलाज उपचार नही किया जा रहा है। अत: उनके पुत्र का ईलाज करवाया जाये।