रतलाम : पंचेड़ में युवक की हत्या का मामला : परिजनों ने नामली थाने के सामने शव रख कर किया प्रदर्शनं
रतलाम । जिले के नामली थाना क्षेत्र के पंचेड़ गांव में 23 वर्षीय युवक की चाकू मार कर हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने नामली थाने के सामने प्रदर्शन किया है। परिजन नामली थाने के बाहर शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और घर तोड़े जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। करीब 2 घंटे तक थाने के सामने प्रदर्शन के बाद भी अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने को तैयार नहीं है । गौरतलब है की सोमवार शाम पंचेड़ गांव के युवक आबिद हुसैन की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर नामली थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। गांव में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई थी। इसके बाद आज पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक के शव को नाम ली पुलिस थाने के सामने लेकर पहुंचे और शव सड़क पर रखकर धरने पर बैठ गए। हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश में नामली थाना पुलिस जुटी हुई है। मृतक आबिद के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आबिद अपने घर से निकलकर एमपी आॅनलाइन की शॉप पर जा रहा था तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक कर चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर दिए। जिसे गंभीर घायल आबिद की मौत हो गई थी। हत्या पुरानी रंजिश में गांव के ही तीन युवकों द्वारा किया जाना बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।