मन्दसौर : जनता के साथ हुए शोषण के खिलाफ निकल रही है जन आक्रोश यात्रा – पटवारी कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा मंदसौर से हुई शुरू
मन्दसौर । कांग्रेस द्वारा भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा मंगलवार को मंदसौर से निकाली गई जिसमें पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी शामिल हुए। यात्रा से पूर्व श्री पटवारी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। जहां पट बंद होने से बाहर से ही दर्शन कर वह यात्रा में दो पहिया वाहन पर सवार होकर यात्रा में सम्मिलित हुए। जन आक्रोश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गांधी चौराहा पहुंची जहां सभा आयोजित हुए। सभा में पूर्व मंत्री श्री पटवारी के साथ विधायक कुणाल चौधरी, विधायक महेश परमार, दिलीप गुर्जर, मंदसौर चुनाव प्रभारी अर्चना जायसवाल, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, जिलाध्यक्ष विपिन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील सहित कई कांग्रेस नेता मंच पर रहे।
श्री पटवारी ने सभा में कहा कि पटवारी ने कहा कि किस बात का भाजपा को जनआशीर्वाद चाहिये क्या जनआशीर्वाद इस बात का शिवराज मांग रहे है कि म.प्र. की सरकार पर चार लाख करोड़ का कर्ज है, युवा बेरोजगार है, नियुक्ति परीक्षाओं में घोटाले हो रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम आज कल मंच पर रैंप वॉक कर रहे हैं। भाजपा 18 साल से जनता के शोषण के बाद जन आशीर्वाद निकाल रही है, लेकिन इस बार जनता का आक्रोश है, इसलिए हम जनाक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ढाई सौ रुपए राखी पर देने की शिवराजसिंह ने घोषणा की लेकिन मंदसौर की ऐसी कौन सी मिठाई की दुकान है जहां अच्छी और सच्ची मिठाई ढाई सौ रुपए में आ सकती है। जन आक्रोश यात्रा मंदसौर से पिपल्यामंडी, मल्हारगढ़ होते हुए नीमच पहुंची। आज २० सितंबर को यात्रा नीमच, जावद, मनासा होते हुए गांधीसागर पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। यात्रा २१ सितंबर को यात्रा मंदसौर की गरोठ विधानसभा में गांधी सागर से शुरू होगी। भानपुरा में विशाल आमसभा भी होगी। यहां से दूधाखेड़ी माता जी के दर्शन के बाद गरोठ, मेलखेड़ा होते हुए शामगढ़ पहुचेगी जहां आमसभा होगी। इसके बाद यात्रा, सुवासरा सीतामऊ होते हुए रतलाम जिले की आलोट होते हुए शाजापुर के कालापीपल विधानसभा पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा।