मन्दसौर : कवि रमेश शर्मा चितौड़गढ़ को मिला इस वर्ष का मालव श्री अलंकरणपीजी कॉलेज में हिन्दी महोत्सव व स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता सम्पन्न
मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत हिन्दी महोत्सव व स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दी विभाग,संस्कृत विभाग,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व दशपुर साहित्य मंच मालव प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में स्व. गोवर्धनलाल कनेरिया पिपलियामंडी, स्व. सुरेश बैरागी मंदसौर, स्व. प्रितेश प्रेमी को याद करते हुए तृतीय वर्ष च्मालव श्री अलंकरण 2023 तथा च्हिन्दी महोत्सव व स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय कवि दादू प्रजापति, कथा प्रवक्ता कान्हा भगत, महा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय के मोहित गोस्वामी, मनीष धाकड़, अर्पित परमार, मनीषा सुनार्थी, कुलदीप बैरागी, निलोफर आदि विद्यार्थियों द्वारा स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में कई जिलों के कवियों ने भाग लिया । मुख्य निर्णायक मंडल में प्राध्यापक डॉ जे.एल.आर्य, डॉ.के.आर सूर्यवंशी, डॉ.अनिल कुमार आर्य थे। इस काव्य प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान मनीष धाकड़, द्वितीय स्थान अर्पित परमार, तृतीय स्थान कुलदीप ने प्राप्त किया। अन्य स्थान के प्रतिभागियों में प्रथम कवि तालिब शामगढ़ी, द्वितीय भोमसिंह सिसोदिया व तृतीय लालबहादुर श्रीवास्तव व युवराज शर्मा रहे। इस वर्ष का च्मालव श्री अलंकरण कवि , साहित्यकार, अंतर्राष्ट्रीय गीतकार रमेश शर्मा चितौड़गढ़ को प्रदान किया गया। कार्यक्रम संचालन कवि मोहित गोस्वामी व कवि योगेश शर्मा ने किया व डॉ. अनिल कुमार आर्य ने आभार माना।