पिपलियामंडी : प्रदेश किसान महामंत्री श्री शक्तावत ने जन आक्रोश यात्रा को किया संबोधित
पिपलियामंडी । 19 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में कमलनाथ जी के आदेश अनुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकली गई ।उसी के प्रारंभ में मंदसौर से पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक जीतू पटवारी एवं कुलदीप इंदोरा तथा जिला प्रभारी अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में निकली गई जन आक्रोश यात्रा को कुंवर रणजीतसिंह ठिकाना मुंदेडी ने मल्हारगढ़ में उपस्थित होकर समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं के बीच में संबोधित किया। अपने उदबोधन में कुंवर शक्तावत ने कहा कि यदि किसानों की आवाज विधानसभा में जीतू पटवारी जी उठाते हैं तो उन्हें विधानसभा से बर्खास्त किया जाता है और आम अवाम की आवाज यदि लोकसभा में माननीय राहुल गांधी जी उठाते हैं तो उनकी संसद सदस्यता भंग करने के लिए झूठे आरोपों को सिद्ध कर सदस्यता भांग की जाती है। ऐसी दोनों ही सरकार को समस्त किसानों एवं व्यापारियों को एक मत होकर उखाड़ फेंकना है। आने वाले चुनाव में सभी लोगों को मिलकर इसका जवाब देना चाहिए। इस अवसर वर्तमान विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, तराना विधायक महेश परमार,कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी के साथ ही साथ मंदसौर जिला अध्यक्ष विपिन जैन,नरेंद्र नाहटा,नव कृष्ण पाटिल,पुष्पा भारती पिपलिया मंडी कृषि उपज मंडी डायरेक्टर मोहनलाल गुप्ता,मंदसौर जिला सचिव विष्णु ररोतिया,पिपलिया मंडी नगर युवा अध्यक्ष लाल परमार ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा नगर अध्यक्ष रामप्रसाद फरकीय आदी अनेक पदाधिकारियों के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।