मन्दसौर : दिगम्बर जैन समाज के दशलक्षण महापर्व प्रारंभ, होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
मन्दसौर । धर्मआराधना, आत्मसाधना, भक्ति व त्याग तपस्या के दशलक्षण पर्व (पर्युषण पर्व) दिनांक 19 सितम्बर से प्रारंभ हो गये है जो दिनांक 28 सितम्बर तक चलेंगे। इन दस दिनों में पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आदिनाथ विहार में विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आदिनाथ विहार मंदसौर समिति के अध्यक्ष सतीश दोशी, संयोजक कोमलप्रकाश जैन पंछी एवं प्रवक्ता मंगला सी.के. जैन ने बताया कि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आदिनाथ विहार में प्रतिदिन प्रात: 7 से 7.30 बजे तक श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा, प्रात: 8 से नित्य नियम पूजन पर्व एवं दशलक्षण धर्म पूजा भक्ति संगीत के साथ, दोपहर तीन बजे इष्ट उपदेश वाचना, सायं 6 से 6.48 बजे तक सामूहिक प्रतिक्रमण, सायं 7 से 8 बजे तक संगीतमय मंगल आरती, रात्रि 8 से 9 बजे तक दशलक्षण धर्म पर विशेष प्रवचन एवं प्रश्न मंच, रात्रि 9 बजे से धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री पार्श्व महिला मण्डल एवं वीर सागर पाठशाला के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे। उपरोक्त सभी धार्मिक कार्यक्रमों में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से पधारे विद्वान श्री मयंकजी शास्त्री का सानिध्य प्राप्त होगा। दशलक्षण पर्व के प्रथम दिवस 19 सितम्बर को श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा का श्रेष्ठी हीरालाल जैन बनीवाला परिवार एवं वीरेन्द्र कुमार नानालाल जैन खजुरियावाला व श्रीजी का पंचामृत अभिषेक व शांतिधारा का श्री कोमलप्रकाश जैन चन्द्रकमल परिवार एवं मनीष जैन उदयपुरिया परिवार ने धर्मलाभ लिया।