नीमच : मोड़ ब्राह्मण समाज ने हरतालिका पर मनाया रक्षाबंधन

नीमच । स्थानीय मोड चतुवेर्दी ब्राह्मण समाज ने गत वर्ष अनुसार हरतालिका तीज के अवसर पर हस्त नक्षत्र में रक्षाबंधन मनाया।
मोर चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज जो गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश में मुख्य रूप से निवास करते हैं। कहानी वीडियो पूर्व से हरतालिका तीज पर होने वाले हस्त नक्षत्र के मौके पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन हर्ष और उल्लास के साथ पर्व मनाते हैं स्पर्श भी रविवार सोमवार को हरितालिका तीज भाद्रपद सुदी तृतीय के अवसर पर रक्षाबंधन पर मनाया गया।

Author: Dainik Awantika