खाचरोद अशासकीय संगठन के आव्हान पर बंद रख नौ सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा
खाचरोद । अषासकीय संगठन द्वारा प्रदेश स्तरीय अशासकीय सोपास संगठन के आव्हान पर एकदिवसीय विद्यालय बंद रखकर एक ज्ञापन नौ सुत्रीय मांग का माननीय मुख्यमंत्री के नाम द्वारा बीआरसी पुष्पाराज तिवारी के माध्यम से अशासकीय संगठन अध्यक्ष मयंक गौतम के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन मंयक गौतम द्वारा कर बताया गया कि प्रदेश स्तरीय अषासकीय संगठन व जिलास्तरीय संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर पूर्ण खाचरौद क्षैत्र के सभी विद्यालय बंद रखकर विरोध दर्ज किया गया। संगठन की नो सुत्रीय मांगों में मुख्य रूप से सत्र 2016 से 2021 वाले आरटीआई बच्चों का पुन: पोर्टल प्रारंभ कर सत्यापन किया जाये। सत्र 2022-23 की आरटीआई राषि का भुगतान 25 सितम्बर 2023 को वन क्लिक पद्वति से हो, स्थाई मान्यता, स्कुटी योजना में प्रायवेट विद्यालय के बच्चो को भी अवसर , रजिर्स्टड किरायानामा को समाप्त कर नोटरीकृत भवन किरायानामा, प्रतिवर्ष एफडी पद्वति को समाप्त आदि मांगो को लेकर बी.आर.सी. कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मधुता देवड़ा, आषिष सोनी, अरूण बाफना, देवीलाल पाटीदार, जीवन शर्मा, पुष्कर संगीतला, पवन राजपुरोहित, सुरेष तिवारी, राहुल सुराणा, जितेन्द्र भटेवरा, अभिषेक जैन, दिनेष मोटा, नंदलाल कासनीया, प्रतीक अरोड़ा आदि तहसील के अशासकीय संगठन संचालक उपस्थित रहे।