शिवसेना की नेत्री चला रही थी सेक्स रैकेट सीहोर में इसी कथित समाजसेविका योगाचार्य का एडीएम ने किया था सम्मान
ब्रह्मास्त्र सीहोर। सीहोर के बस स्टैंड के पास शिवसेना की महिला नेत्री के मकान में सेक्स रैकेट पकड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मकान से 4 लड़कियां, 3 कस्टमर, ड्राइवर, महिला मैनेजर और संचालिका को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां भोपाल की हैं। पुलिस ने देर रात जब मकान में रेड की तो वहां तीन कमरों में टीवी, नशे और अय्याशी के सारे इंतजाम मिले। साथ ही बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी अनुपमा तिवारी के घर से मिली है। इस रैकेट की सरगना अनुपमा तिवारी को सीहोर में तत्कालीन एडीएम द्वारा नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम में योगाचार्य के रूप में सम्मानित किया गया था।
बताया जा रहा है कि रैकेट में पकड़ी गई अनुपमा तिवारी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को समाजसेवी और शिव सेना से महिला प्रदेश प्रमुख बताती है।अनुपमा 2015 में शिवसेना के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुकी है। जिसमें उसे सिर्फ 694 वोट मिले थे और उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।आरोपी अनुपमा तिवारी मध्यप्रदेश शिवसेना गोजन कल्याण संघ की प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुकी है। पुलिस की माने तो पकड़ी गई लड़कियां भोपाल के बैरागढ़ से बुलाई गईं थी। महिला मैनेजर इंदुलता के जरिए लड़कियां उक्त मकान पर आती थीं। हर ग्राहक से 500 रुपए लिए जाते थे।। सभी पर केस दर्ज कर लिया गया है। मौके से 28 हजार 710 रुपए जब्त किए हैं। दो कारें भी जब्त की हैं।