महाकाल सहित उज्जैन के कई मंदिरों में  ऋषिपंचमी पर महिलाओं ने किया पूजन

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर सहित उज्जैन के कई मंदिरों में बुधवार को ऋषि पंचमी पर्व मनाया और महिलाओं ने अपनी गोत्र के अनुसार सप्त ऋषियों का पूजन किया। 

महाकाल मंदिर परिसर में जूना महाकाल तरफ प्राचीन सप्त ऋषि मंदिर,  रामघाट स्थित ऋषि मंदिर व अंकपात पर गयाकोठा स्थित ऋषि मंदिर में सुबह से पूजन के लिए महिलाओं व युवतियों की भीड़ रही। पंचमी पर  शुद्धी के लिए महिलाएं स्नान कर व्रत रखने के साथ ही सप्त ऋषियों का पूजन करती है। इस दौरान मंदिर में कथा सुनकर मोरधन से बना भोजन ग्रहण किया गया। महाकाल मंदिर में पूजन के लिए जाने वाली महिलाओंं के लिए चार नंबर गेट से प्रवेश की व्यवस्था समिति ने की थी। महिलाओं ने इस दिन आंधी झाड़ा की पत्तियों से भी स्नान किया।