सिद्ध हनुमान मंदिर दशहरा मैदान की जमीन पर कब्जा, मामला थाने पहुंचा
– पुजारी ने दर्ज कराई पुलिस व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर दशहरा मैदान उज्जैन की जमीन पर गेट का ताला तोड़कर हेडगेवार स्मारक समिति ने अवैध कब्जा कर लिया। विवाद के बाद मामला थाने पहुंचा है।
इस संबंध में मंदिर के वंशानुगत पुजारी दुर्गाशंकर शर्मा ने माधव नगर थाना पुलिस व एएसपी सहित सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। पुजारी ने कहा कि समिति के पारस गेहलोत, योगेश भार्गव, उल्लास वैद्य, बुद्धि प्रकाश सोनी आदि भीड़ के साथ मंदिर पहुंचे थे। जबकि उक्त जमीन को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन हैं। घटना के फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने इसका विरोध किया।
क्या सरकार हिंदू मंदिरों पर कब्जा
करने वाली संस्था को छूट देती है
उक्त मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों के पुजारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल कर यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या उनकी सरकार ऐसी तथाकथित संस्थाओं को हिंदू मंदिरों की जमीनों पर अवैध कब्जे करने और पुजारियों पर अत्याचार करने की छूट देती है? और नहीं तो संबंधित लोगों पर अविलंब उचित कार्रवाई होना चाहिए।