इंदौर में कल No कार डे
महापौर, कलेक्टर, कमिश्नर, सीपी व अन्य अफसर भी साइकिल से जाएंगे ऑफिस
इंदौर। एक स्टडी के अनुसार अभी इंदौर की सड़कों पर बमुश्किल 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चल पा रही हैं, जबकि दिल्ली-चेन्नई, मुंबई में यह 20 से 25 किमी के आसपास है।
इंदौर में फिलहाल सिर्फ 20 प्रतिशत लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं। 42 प्रतिशत लोगों के पास दोपहिया व 11 प्रतिशत के पास चार पहिया वाहन हैं। कुल 53 प्रतिशत लोगों के पास निजी वाहन हैं और वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग नहीं करते हैं।
एक रिसर्च के मुताबिक पेट्रोल-डीजल कार हर साल करीब 4.6 मीट्रिक टन कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) उत्सर्जित करती है। शहर में करीब 4 लाख कारें रजिस्टर्ड हैं। इस लिहाज से 18.4 लाख मीट्रिक टन CO2 उत्सर्जित होती है।