बड़वानी : उज्जवला कनेक्शन धारी महिलाओं को मिलेगा 450 रुपये में गैस सिलेण्डर

बड़वानी ।  प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना गैस सिलेण्डर रिफलिंग योजना का शुभारंभ 15 सितम्बर 2023 को किया है। योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं ग्राम पंचायत में तथा शहरी क्षेत्र की महिलाएं नगरीय निकाय में आवेदन कर सकती है। आवेदन पूर्णत: नि:शुल्क है तथा किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नही है।जिला खाद्य अधिकारी  एनसी मुवेल से प्राप्त जानकारी अनुसार योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के अंतर्गत पंजीकृत सभी महिलाओं को, जिनके नाम से गैस कनेक्शन है अथवा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है वह महिला पात्र है। उन हितग्राहियों को राज्य शासन द्वारा प्रत्येक माह एक सिलेंडर की रिफिल करवाने पर 450 रुपये से अधिक जो भी राशि होगी, वह उसके आधार लिंक खाते में अनुदान के रूप में डाली जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी मुख्यमंत्री लाड़ली बहनाओ को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका/नगर परिषद में समग्र आईडी, मोबाइल नंबर एवं गैस कनेक्शन की डायरी के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा। जिले में ऐसी महिलाओं की संख्या लगभग 1.99 लाख है जिनको योजना का लाभ प्राप्त होगा।