बड़वानी । नगर में गणेश उत्सव के अवसर पर जंडा चौक, रणजीत चौक, मीरा माता चौक, कोर्ट चौराहा सहित अनेक घरों में गणेशजी की स्थापना की गई। नगर में ढोल बाजों के साथ गणेशजी की स्थापना की गई। इसी तरह भूमिका कुमावत, दर्शिका कुमावत ने भी अपने घरों में गणेशजी की स्थापना व आरती पूजन किया ।