बड़वानी : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना अंतर्गत आवेदन 5 अक्टूबर तक आमंत्रित
बड़वानी । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा 17 सितम्बर को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया है। योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीकृत बहनों से आवेदन संबंधित ग्राम पंचायतों में 5 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गये है।
जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे से प्राप्त जानकारी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत बहने समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता क्रमांक, जाब कार्ड, लाड़ली बहना का पंजीयन क्रमांक की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति के साथ आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत पक्की छत वाले मकान है अथवा दो से अधिक कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत व्यक्ति, मोटर सायकिल, चार पहिया वाहन स्वामी, परिवार को कोई सदस्य शासकीय सेवा में हो, परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता हो, मासिक आय 12 हजार या अधिक हो, 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि है, 5 एकड़ से अधिक असिंचित कृषि भूमि होने वाली महिला योजनान्तर्गत पात्र नही है। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सिलेण्डर रिफलिंग योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों से नि:शुल्क आवेदन आमंत्रित है। बहने योजना हेतु आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही दे। अगर उनसे कोई शुल्क की मांग करता है तो उसकी सूचना वे गोपनीय रूप से कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में तथा संबंधित एसडीएम कार्यालय में कर सकती है। शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।