रतलाम : विकास रथों के माध्यम से लोगों को मिल रही है शासकीय योजनाओं की जानकारी
रतलाम । गुरुवार को रतलाम के शहरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 32 दो बत्ती चौराहा, फ्रीगंज रोड, दिलबहार चौराहा, महाराजा सज्जनसिंह प्रतिमा, वार्ड क्रं.34 के फव्वारा चौक से कान्वेंट स्कूल, लाडली लक्ष्मी पथ, टीआईटी रोड से गीता मंदिर रोड तथा वार्ड क्र. 36 के रतलाम विकास प्राधिकरण से गुलाब चक्कर, राम बाग, वकील कालोनी, कालिका माता, गुलमोहर कालोनी, कोर्ट तिराहा, जावरा क्षेत्र के ग्राम ललियाना, बडावदी, गढगढिया, राजाखेडी, रेवास, भूतेडा, लालाखेडा आदि क्षेत्रों तथा सैलाना विकासखण्ड के ग्राम कचारी, कदमाला, पाटडी, पूना पडाव, भडकिया, अडुपाडा, कुआंझागर, परनाला, बांकी, पडावपीला, रामपुरिया गुजरान, रामपुरिया भिलान आदि क्षेत्रों में विकास रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बुधवार को शहरी क्षेत्र रतलाम के वार्ड क्रमांक 45 के बजाज खाना, तोपखाना, लोहार रोड, गौशाला रोड एवं वार्ड क्रमांक 49 के शहीद चौक से रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, डालुमोदी बाजार, रंगरेज रोड, श्री गणेश देवरी, नीमचौक, लोहार रोड, ब्राहम्णों का वास क्षेत्र में विकास रथ के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम दोलतपुरा, नयाखेडा, निनामा का टापरा, जाम्बुकुडी, बखतपुराकला, बरडा, जुनीसुनारी, खाखरापाडा, नई सुनारी, केलदा, महुडीपाडा, जामदा भीलान, गुंजा, कचारी आदि क्षेत्रों में विकास रथ द्वारा जानकारी दी गई। जावरा ब्लॉक के ग्राम नीमन, सादाखेडी,पाताखेडी, सरसी, डोडियाना, केरवासा, उपलई आदि क्षेत्रों में विकास रथ के माध्यम से वीडियो दिखाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।