नीमच : अपनी मांगों को लेकर नीमच कृषि मंडी कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे
नीमच । प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडी नीमच कृषि उपज मंडी 100 से अधिक औषधि वी अन्य जिंसों के खरीद के लिए जानी जाती है । यहां एक ही दिन में कि किसान से उसकी उपज खरीद कर भुगतान करने की परंपरा है। इसी वजह से दूरस्थ राजस्थान के कोटा, प्रतापगढ़, चित्तौड़ जिले सहित मध्य प्रदेश के उज्जैन, रतलाम, जिले से भी किसान अपनी उपज के विक्रय के लिए यहां मंडी में लेकर आते हैं। लेकिन सरकार व विभागीय नए कानून नियमों के चलते व्यापारियों द्वारा अपना व्यवसाय बंद कर हड़ताल की हुई है। वहीं अब मंडी कर्मचारी संघ के संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड भोपाल इकाई नीमच द्वारा भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी गई है।इसके चलते मंडी समिति का कामकाज ठप हो गया है। मंडी कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा ने वेतनमान, पदनाम, मण्डी बोर्ड संविलियन, आदि 10 मांगों को लेकर काम बंद किया गया है। इस संबंध में मंडी कर्मचारी नेता तथा मंडी सचिव उमेश बसेढ़िया ने मीडिया को दी जानकारी अनुसार सरकार से मंडी कर्मचारियों की मांगों को लेकर उचित आश्वासन दिया।