रतलाम : इंडियन स्वच्छता लीग के तहत युवाओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
रतलाम । महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार इंडियन स्वच्छता लीग के तहत युवाओं को जोडने व जनजागरूकता करने हेतु व्यापक स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें हनुमान ताल पर सुबह से ही लोग जुटने शुरू हुए उसके बाद सम्पूर्ण एरिया की सफाई श्रमदान के माध्यम से की गई उसके उपरांत लोगो मे पॉलीथीन से होने वाले नुकसानों को समझाने हेतु नुक्कड़ नाटक हनुमान ताल व अलकापुरी चौराहे पर किया गया साथ ही आमजन को संदेश दिया गया कि पॉलीथीन का बहिष्कार करें व कपड़े की थैली का उपयोग करे व अपने घरों में 3 बिन रखें। इसके साथ ही फ्लॉग रन व रैली का आयोजन किया गया जो हनुमान ताल से अलकापुरी होते हुए राम मंदिर सैलाना रोड़ तक आये जिसमे सभी को प्लास्टिक बेन, कचरे के प्रकारों, इत्यादि नारो के साथ जनजागरूकता की गई, जिसमे आमजन ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। नुक्कड़ नाटक का तुरन्त प्रभाव हनुमान ताल पर देखने को मिला जिसमे हरतालिका तीज का की पूजन सामग्री तलाब में न डालकर महिलाओं ने अलग एक स्थान पर डाली जिससे तालाब की सुंदरता बानी रही और प्रकृति को होने वाले नुकसान से बचाव हुआ।