रतलाम : रेलवे कॉलोनी स्थित शांतिवन बगीचे में विराजे गणपति बप्पा

रतलाम । रेलवे कॉलोनी स्थित शांतिवन बगीचे में मंगल मूर्ति मित्र मंडल रेलवे कॉलोनी द्वारा 12वां गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। मंगलवार सायंकाल आरती में सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास व वरिष्ठ सलाहकार रामखेलावन कुमायूं, मनोहर पचौरी सदस्य महेश कुमार ओझा, प्रदीप ओझा, लक्ष्मण पाठक आदि के मुख्य अतिथि में आरती की गई .आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक तिवारी सचिन अर्पित परदेशी चिरंजी लाल मीणा, मोहनलाल मीणा महिला समिति की कांता तिवारी, कोकिला ओझा सहित महिला पुरुष उपस्थित थे।इस अवसर पर 12 वर्ष तक के बच्चों की चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Author: Dainik Awantika