मंदसौर : खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने 6 संस्थानों पर कार्यवाही कर घी व बेसन के सेम्पल लिये
मंदसौर । जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए मंदसौर के छह संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मंदसौर के अग्रवाल ट्रेडर्स से ब्रजवासी घी, झंवर इंटरप्राइजेज से श्रीमूल घी, अग्रसेन ट्रेडर्स धानमंडी से वारिया घी, अंकित ट्रेडर्स घी, अरिहंत फूडस से बेसन और हेमंत रोप ट्रेडर्स से श्री सरस घी का नमूना लिया गया। सभी खाद्य नमूनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टाफ भी मौजूद रहा।