रतलाम : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे शुरू होते ही किसानों का विरोध
रतलाम । दिल्ली-वडोदरा-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेस-वे के 244 किलोमीटर लंबे मध्यप्रदेश सेक्शन को 20 सितंबर से चालू कर दिया गया है। इसकी औपचारिक शुरूआत होते ही विरोध भी सामने आ गया। खेतों तक जाने के लिए किसानों का रास्ता बंद हो गया है। जिले के धामनोद में किसानों ने प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर दो दिन में उन्हें रास्ता नहीं दिया गया तो वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस जाम कर देंगे।धामनोद के किसान और ग्रामीणों ने प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी है। टोल नाके पर ग्रामीणों के जमा होने पर तहसीलदार और एसडीओपी मौके पर पहुंचे।किसानों ने उन्हें बताया कि एक्सप्रेस-वे की वजह से उन्हें खेत तक जाने के लिए कई किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। यह स्थिति सभी ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों की चेतावनी पर प्रशासन ने उन्हें वैकल्पिक हल निकालने का आश्वासन दिया है।