इंदौर में 12 दिन बाद दिन का पारा पहुंचा 30 डिग्री परइंदौर में 22 सितंबर से फिर से शुरू हो सकता है बारिश का दौर
इंदौर । कुछ दिनों से बादलों व वर्षा से जहां दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही थी, मंगलवार को करीब 12 दिन बाद दिन का पारा 30 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह बादल छाए रहे और दोपहर में निकली धूप से गर्मी का अहसास भी हुआ। दिन में दक्षिणी व दक्षिणी पश्चिमी हवा 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली।
दिन के तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 30 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य था। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह दो दिन बाद ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ेगा। इसका असार 22 व 23 सितंबर से पश्चिमी मप्र सहित इंदौर में दिखाई देगा। इससे शहर में मध्यम से तेज वर्षा होने के आसार हैं। बुधवार को शहर में हल्की बादल छाए रहेंगे और धूप निकलने से शहरवासियों को गर्मी भी महसूस होगी।