बड़नगर : किसानों को 40 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाए- मोरवाल
बड़नगर । चम्बल व गंभीर नदी में बाढ़ के कारण हुए नुकसान के संबंध में कांग्रेस के समस्त संगठानों द्वारा बुधवार को विधायक मुरली मोरवाल के नेतृत्व में तहसील परिसर में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के बाहर 1 घंटे तक धरना देकर नारीबाजी की एवम बाढ़ से प्रभावित किसानों व आमजनों की हुई नुकसानी को लेकर महामहिम
राज्यपाल के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया को सोपा।
ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों तहसील में भारी बारीश हुई। जिसके कारण तहसील के अधिकांश ग्रामों में तथा शहर के वार्डो में पानी घुसने से जन धन की हानी तथा सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ हैं। अधिकांश किसानों की सोयाबीन की फसले नष्ट हो गई हैं व अनेक ग्रामों में पशुधन की भी हानी हुई हैं, जिसका अनुमान लगभग 700 करोड़ का हुआ हैं। विधायक मुरली मोरवाल ने अवगत कराया की बड़नगर तहसील के किसानों को 40 हजार रुपए प्रति हेक्टयर के मान से मुआवजा दिया जाएं । भाजपा की सरकार इस भिषण संकट काल में भी मौन हैं। किसानों की नष्ट हुई सोयाबीन की फसल देखने अधिकारी खेतो में नही पहुचें हैं। ज्ञापन देने समय कांग्रेस के अनेक नेता मौजूद रहे।
वालों में खरसोदकलां ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्रसिंह राठोर, सेवादल अध्यक्ष सुनील मकवाना, शहर सेवादल अध्यक्ष वासिफ काजी, विधायक प्रतिनिधि रामलाल माली, नारायणसिंह राठोर, करण राठोड़, रमेश शर्मा, जनपद सदस्य अषोक जादव, पार्षद नेता प्रतिपक्ष मौलाना अजरउद्दीन, फकिर मोहम्मद, पूर्व पार्षद दिनेष पटेल, जनपद प्रतिनिधि अषोक जाधव, किसान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द माली, पूर्व जनपद सदस्य धारासिंह पंवार, पदमसिंह माथुर, मण्डलम् अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव, हुकुमचन्द हारोड़, पूर्व पार्षद चॉद खा, दोलतराम चैधरी, कालुसिंह चैहान, दषरथ चैधरी, शहजाद पटेल, मनमोहन मुकाती, अंसार सिर्वी सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण व शहरी लोग उपस्थित हुए। ज्ञापन का वाचन ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र यादव ने किया। जानकारी शहर अध्यक्ष प्रवीण बिलाला ने दी।