तराना : किसान संघ की समन्वय बैठक संपन्न
तराना । भारतीय किसान संघ तहसील माकड़ोन का प्रतिनिधि मंडल एस डी एम राजेश बोरासी एवं माकड़ोन तहसीलदार, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग के साथ समन्वय बैठक संपन्न हुई। यह बैठक तराना एसडीएम कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए सोयाबीन की खराब हुई फसल के सर्वे के लिए एक दल का गठन किया गया।जिसमें बीमा कंपनी कृषि विभाग राजस्व विभाग सम्मिलित रहेंगे। जो किसानो की खराब हुई सोयाबीन फसलों का आकलन करेगें। विद्युत मंडल को भी सूचित किया गया है कि एक माह में अपना मेंटेनेंस कार्य पूर्ण कर ले, जिससे आने वाले रबी सीजन में किसानों को कोई परेशानी न हो। बैठक में जिला सह मंत्री शिवचरण शर्मा तहसील अध्यक्ष रोड सिंह चौहान तहसील मंत्री सोनू सिंह व तहसील कार्यकारिणी सदस्य दरबार सिंह चौहान, राकेश शर्मा, तूफान सिंह, भगवान सिंह गुर्जर, जितेंद्र सिंह राठौड़ ,दिलीप सिंह देवड़ा,भारत देवड़ा, महेंद्र यादव ,ओम प्रकाश आचार्य ,जितेंद्र शर्मा एवं नगर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे। जानकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने दी।