टोंक खुर्द : भाजपा के लिए आसान नहीं है सोनकच्छ की डगर

टोंक खुर्द ।  चुनावी बेला में बीजेपी तमाम अंतर्विरोधों का सामना कर रही. राज्य के कई छोटे नेता जहां छिटककर कांग्रेस की शरण में जा रहे, वहीं कई बड़े नेता पार्टी में अपनी उपेक्षा से मुंह फुलाए हैं।ऐसा ही हाल कुछ प्रदेश की हॉट सीट समझी जाने वाली सोनकच्छ का है। भाजपा के लिए सोनकच्छ में अपने कुनबे को संभालना मुश्किल होता जा रहा है. यहां से पार्टी के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के विरुद्ध खुली जंग का ऐलान कर दिया है. पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष के चलते सोनकच्छ में भाजपा की राह आने वाले विधानसभा चुनाव में मुश्किल होती जा रही है क्योंकि यहां पार्टी ने पूर्व विधायक और दूसरे अन्य दावेदारों को झटका देते हुए सांवेर के पूर्व विधायक राजेश सोनकर को प्रत्याशी घोषित कर दिया। सोनकर को टिकिट देने से सबसे ज्यादा नाराजगी पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा और उनके समर्थकों की है।

Author: Dainik Awantika