टोकखुद : गणेशोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
टोकखुद । आगामी त्योहारों को लेकर थाना परिसर में गणमान्य नागरिकों एवं शांति समिति के सदस्यों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में आगामी गणेश उत्सव एवं अन्य त्योहारों को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई। बैठक में सदस्यों ने शांति सौहार्द रखने की बात कहते हुए नगर में हुए अतिक्रमण की भी चर्चा की और वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सिंह कराड़ा ने स्वच्छता परिसर के बंद होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने कहा कि पिछले दिनों सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके मनाएं। आगामी त्योहार भी शांति व आपसी भाईचारे से मिलजुलकर मनाए। पुलिस प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। नगर में अमन चैन की परंपरा को आगे भी कायम रखे।
पाटिल ने आगे कहा कि जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा। जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं होगा। अगर किसी भी तरह का उपद्रव होता है तो संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष आरिफ पटेल, रविंद्र सिंह गौर, श्याम गलोदिया, माखन प्रजापति, विनय श्रीवास्तव, जतिन गहलोत, ओमप्रकाश धाकड़, हकीम मंसूरी, जीवन प्रजापति, मेहंदी हुसैन पठान, मुकेश पुरोहित, आरक्षक सुरेश शर्मा, पंकज कुशवाहा एवं थाना स्टाफ मौजूद रहा
आदि उपस्थित थे।