इंदौर से भी एक दर्जन से अधिक श्रावक शिविर में शामिल हुए

इंदौर। चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी के सानिध्य में लगाए गये शिविर में इंदौर से भी एक दर्जन से अधिक श्रावक शिविर में सहभागिता भाग ले रहे हैं। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि बहुत ही अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय बड़ौत के प्रथम श्रावक साधना संस्कार शिविर के आज दूसरे दिन चर्या शिरोमणि आध्यत्मिक योगी आचार्य भगवंत 108 विशुद्ध सागरजी महाराज के चरणों में रहकर गृहत्याग, मोबाइल त्याग व अन्य परिग्रहों का त्याग कर गुरुकुल परंपरा पर आधारित दसलक्षण पर्व के अवसर पर आत्मसाधना में लीन शिविरार्थी धर्म ध्यान कर अपने जीवन को सफल कर रहे हैं।

Author: Dainik Awantika