बेरोजगारी को लेकर इंदौर से भरेंगे कमलनाथ हुंकार, कल विभिन्न कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
नगर प्रतिनिधि इंदौर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर से बेरोजगार युवाओं को लेकर एक बड़ी हुंकार भरेंगे। दरअसल पिछले 18 वर्ष से भी ज्यादा का समय हो गया है परंतु युवाओं को अभी तक उनकी डिग्री और काबिलियत के अनुसार नौकरी नहीं मिल पाई है इसी के मध्य नजर इंदौर के शुभ कार्य गार्डन में बेरोजगारी युवाओं के पंचायत आयोजित हो रही है।
मध्य प्रदेश बेरोजगार युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में बेरोजगार अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी सड़क पर घूम रहे हैं ऐसे में कमलनाथ ने इन बेरोजगार युवाओं की तरफ पिछली सरकार आने के बाद भी देखकर योजनाएं बनाई थी। उन योजनाओं को भाजपा सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया था। प्रदेश युवाओं को फिर से कमलनाथ कई तरह की सौगात देने वाले है। इस कार्यक्रम में करीबन पूरे प्रदेश से लगभग 10000 युवा शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।
23 सितंबर को प्रात: 10:30 बजे कमलनाथ इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वे 10:50 बजे मांग मातंग समाज के महाधिवेशन में शामिल होने गांधी हॉल पहुंचेंगे। गांधी हॉल के कार्यक्रम के बाद वे 11:30 बजे बेरोजगार युवा सम्मेलन में भाग लेने राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभ कारज गार्डन पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 01:30 से शाम 5:00 बजे तक उनका रिजर्व समय रहेगा। इसके बाद शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक माननीय कमलनाथ , गजेंद्र वर्मा एवं अन्य ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। तत्पश्चात वे शाम 5:40 बजे खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन व पूजन करेंगे। इसके पश्चात शाम 6:15 बजे वे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचकर शाम 07:15 तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके पश्चात कमलनाथ शाम 7:30 बजे गांधीनगर में आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंचेंगे। जहां से रात 8:25 बजे पुन: इंदौर एयरपोर्ट पहुंच कर, वे रात 8:30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।